Noida News : चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

Noida News : मोबाइल पर सौदा तय करने के बाद कार से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है । तस्करों के पास से एक लाख रुपये कीमत का सात किलो दो सौ ग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली आई-20 कार बरामद हुई है। तस्करी में इस्तेमाल होने वाले पांच मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Noida News :
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थानाक्षेत्र में गांजे की तस्करी की शिकायत मिल रही थी। तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक टीम बनाई गई थी। टीम ने बुधवार को दिल्ली के जाफराबाद निवासी सलमान, छिजारसी कॉलोनी निवासी साहिल, चोटपुर कॉलोनी निवासी मनोज उर्फ मल्लाह और अभिषेक को दबोच लिया। तस्करों की आयु 19 से 29 साल के बीच है। तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है। जिस समय तस्करों को दबोचा गया वे गांजे की तस्करी करने जा रहे थे। आरोपी सलमान के खिलाफ फेज तीन थाने में एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। सलमान और उसके साथियों के पास से 71 हजार 200 रुपये भी बरामद हुए है। यह रकम आरोपियों ने गांजे की तस्करी करके एकत्र की थी। तस्कर गिरोह के सरगना सलमान ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता है और उसकी तस्करी शहर के अलग-अलग हिस्से में करता है। दिल्ली के जिस व्यक्ति से सलमान गांजा लाता है वह उससे मुंह ढक कर मिलता है। ऐसे में सलमान को दिल्ली वाले तस्कर का हुलिया और नाम पता नहीं है। दिल्ली वाला तस्कर सरगना सलमान को अलग-अलग स्थान पर बुलाता है और गांजे का थैला पकड़ा कर चला जाता है। साहिल, अभिषेक और मनोज दिल्ली से आए गांजे को छिजारसी, चोटपुर, बहलोलपुर और गढ़ी चौखंडी समेत अन्य स्थानों पर तीन गुना दाम में बेचते हैं। गांजे के नियमित ग्राहकों के बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है।