Noida News : निर्माणाधीन सोसाइटी के ऑफिस में लगी आग
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक नार्थ आई सोसायटी के भूतल पर बने कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
Noida News :
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर नोएडा के सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई निर्माणाधीन आवासीय भवन के भूतल पर बने रिसेप्शन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट को घटना स्थल पर रवाना किया गया। पांच गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उपरोक्त घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।