Noida News : अधिवक्ता के घर पर हमला कर आठ लोगों ने की मारपीट

May 1, 2024 - 11:15
Noida News : अधिवक्ता के घर पर हमला कर आठ लोगों ने की मारपीट
symbolic Image
Noida News :  थाना सूरजपुर में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ लोगों ने उसके घर पर ईट- पत्थर से हमला किया। इस घटना में  अधिवक्ता, उनके पिता और मां को गंभीर चोट आई है।
Noida News :
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि अधिवक्ता अंकित कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अप्रैल की रात के समय वह अपने पिता के साथ खाना खाकर पुराने घर से नए घर पर जा रहे थे, तभी बिंदर भाटी, कल्लू, अमित, साहिल, सूरज, उत्तम उर्फ लाला, शशि और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आए। इन लोगों ने ईट- पत्थर से उनके घर पर हमला कर दिया। इस घटना में उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे, वाश बेसिन, फर्श की टाइल आदि टूट गई। पीड़ित के अनुसार इस घटना में उनके बड़े भाई अनुज शर्मा की आंख और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उनकी मां के ऊपर भी ईट से हमला कर इन्होंने उन्हें घायल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।