Noida News : केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से निकाली रकम

May 1, 2024 - 11:17
Noida News : केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से निकाली रकम
symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन पर केवाईसी करने के नाम पर उनसे संपर्क किया तथा उनके खाते से 59 हजार 989 रुपया निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को धनराज कुमार पुत्र हरित शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 44 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने कहा कि उनके मोबाइल फोन का केवाईसी होना है। उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर बात की तो आरोपियों ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे दो बार में 59,989 रुपया अपने खाते में डलवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।