Noida News : चोरी का विरोध करने पर उस्तरा मार चालक को किया घायल
Noida News : सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार के पास ऑटो रिक्शा में चोरी करने का चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गर्दन में उस्तरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चोरी करने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Noida News :
जानकारी के मुताबिक जेजे कॉलोनी निवासी प्रवीण मंडल शुक्रवार शाम तीन बजे के करीब ऑटो लेकर जलवायु विहार के पास खड़े थे और सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान चार लोग ऑटो में चोरी करने के इरादे से घुसे। प्रवीण ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी गर्दन पर उस्तरा से हमला कर दिया। हमला शिवम नाम के व्यक्ति ने किया। लहूलुहान प्रवीण सड़क पर गिर गए और मदद की गुहार लगाते रहे। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। अन्य ऑटो चालकों ने पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। पीड़ित ने बताया कि उनकी गर्दन में दस टांके आए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 30 से अधिक ऑटो चालक शुक्रवार शाम को सेक्टर-20 थाने के सामने जमा हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि प्राथमिक जांच में आपसी विवाद होना सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नोएडा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष लाल बाबू ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।