Noida News : टायर बदल रहे चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Jun 6, 2024 - 11:01
Noida News : टायर बदल रहे चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 82 के पास खराब वाहन का टायर बदलते समय एक चालक को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-82 चौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर को एक मिनी ट्रक का टायर पंचर हो गया। गाजियाबाद का रहने वाला चालक पवन टायर बदलने लगा। इसी बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते वहां पर काफी देर तक जाम लग गया था।