Noida News : एनसीआर में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते नोएडा में 5 दिनों के अंदर 36 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। लोग चलते-चलते सड़क पर गिर जा रहे हैं। लू की चपेट में आकर मूर्छित हो रहे हैं। कुछ लोग घरों में मृत पाए जा रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि यह मौतें हीट वेव के चलते हुई है। वहीं कुछ लोग लोगों कहना है कि हृदय घात के चलते भी कई लोगों की मौत हुई है।
Noida News :
बुधवार को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले जावेद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कल थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में ही रहने वाले सोनू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुधवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र पुत्र मंगल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मंगलवार को जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 9 लोगों की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में रहने वाले मनोज कुमार (35 वर्ष) की अज्ञात कारण से मौत हो गई है। उनके परिजनो के अनुसार वह ज्यादा शराब के सेवन करते थे। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 25 वर्ष है, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमचंद उम्र 36 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक पर एक 27 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस को मंगलवार को मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले अमित कौशिक उम्र 42 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र में रहने वाले छोटेलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में ही रहने वाले अंकित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार को थाना बादलपुर क्षेत्र में एक 32 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती मीना की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में एक 60 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -तीन क्षेत्र में एक 40 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव मिला है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में मोनू उर्फ भावना उम्र 35 वर्ष की रविवार को ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र में रहने वाले नीरज नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में रहने वाले भगवान उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले बनवारी लाल उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 119 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोरखा गांव के पास बीती रात को एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गणेश पुत्र मोतीलाल निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 अपने घर पर मृत अवस्था में पाए गए थे। जब उनके घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले सावन कुमार उम्र 42 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले शहादत हुसैन उम्र 58 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र में एक अज्ञात पुरूष का शव पुलिस को मिला है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले अंकुर उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
नोएडा के विभिन्न जगहों पर बीते 29 मई को 4 अज्ञात लोगों का शव मिला है। पुलिस शवो की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस दो क्षेत्र के सेक्टर 110 मार्केट के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र में 31 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन पुलिस मामले की जांच कर रही है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक 36 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना फेस -3 क्षेत्र में स्थित मदरसन कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी काम करते समय कंपनी में मूर्छित होकर गिर गई। उसे उपचार के लिए नोएडा सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मृतका का नाम तरुणा उम्र 22 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।