Noida News : कारगिल विजय दिवस पर प्रतियोगिता का किया आयोजन

Jul 27, 2024 - 20:50
Noida News : कारगिल विजय दिवस पर प्रतियोगिता का किया आयोजन

Noida News : सेक्टर-50 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने कारगिल युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर जवानों के प्रति अपना प्रेम तथा श्रद्धा-भाव को प्रदर्शित किया।

Noida News : 

कार्यक्रम का शुभारंभ वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त वीर चक्र से सम्मानित ‘स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा’ की पत्नी ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा ‘कर्नल अमन अमरीक सिंह’ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान दोनों अतिथियों ने छात्रों में देशभक्ति की भावना का संचार किया। स्कूल की निदेशिका संयोगिता शर्मा, प्रधानाचार्या निंदिया साकेत ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया।