Noida News : नोएडा में 2558 फ्लैट बायर्स होगी रजिस्ट्री, 22 बिल्डरों ने जमा किए पैसे

Sep 4, 2024 - 11:18
Sep 4, 2024 - 13:21
Noida News : नोएडा में 2558 फ्लैट बायर्स होगी रजिस्ट्री, 22 बिल्डरों ने जमा किए पैसे
Google image

Noida News : नोएडा शहर में 2,558 फ्लैट बायर्स के रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदने वाले हजारों परिवारों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। नोएडा में बायर्स की दिक्कत को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 56 में से 22 बिल्डरों ने कुल बकाया का 25 प्रतिशत 275.72 करोड़ रुपये जमा कराए थे।

बीते दिनों एक उच्चस्तरीय मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि जिन डिवेलपर्स और बिलडरों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने निर्देश दिया था कि ऐसे लोगों की खाली पड़ी जमीन और न बिके हुए फ्लैटों को जब्त कर लिया जाए।

योगी के सख्त रवैये को देखते हुए 161 परियोजनाओं में से 93 डिवेलपर्स ने बकाया राशि के भुगतान में तेजी दिखाई। उन्होंने सरकार के राहत पैकेज का लाभ उठाते हुए 25 प्रतिशत बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया। इसके तहत कुल 905 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण के पास जमा कराए जा चुके हैं। इसके बाद फ्लैट्स की रजिस्ट्री की प्रक्रिया को तेज किया जा सकेगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 161 प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने वाले हजारों मकान मालिकों के फ्लैटों की रजिस्ट्री कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अब तक नहीं हुई है। इतना ही नहीं, उन्हें फ्लैटों का पजेशन भी दे दिया गया। हजारों परिवार इस तरह के फ्लैटों में रहते हैं।

हालांकि इन सबके बावजूद उन्हें अपनी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। इस समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार एक राहत पैकेज लेकर आई थी। बीती 24 अगस्त की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को निर्देश दिए थे कि बकाया राशि वसूलने के लिए बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। अगर समय पर बकाया राशि नहीं आती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी खाली पड़ी जमीन और बिना बिके फ्लैट्स को जब्त कर लिया जाए।