Noida News : 13 वर्षीय किशोरी लापता

Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र से एक 13 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी के दादा ने थाना जेवर में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Police Station Jewar Greater Noida News : थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जेवर में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 13 वर्षीय पोती 19 जुलाई से घर से लापता है। वह घर से बाजार में किसी काम से गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी पोती को काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। पीड़ित के अनुसार उसकी पोती मंदबुद्धि है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है किसी ने उसके भोलेपन का फायदा उठाकर अगवा कर लिया है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी पोती के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।