Noida News : 12 वर्षीय किशोर घर से लापता, अपहरण की आशंका
Noida News : थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 9 में रहने वाले एक व्यक्ति का 12 वर्षीय बेटा घर से लापता है। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि रविंद्र मंडल पुत्र भीम मंडल निवासी सेक्टर 9 जे जे कॉलोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 12 वर्षीय बेटा 18 अगस्त से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार उनका बेटा घर से खेलने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित ने अपने बेटे के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।