Noida News : 12 वर्षीय छात्रा को अगवा कर ले गया ट्यूटर,मुकदमा दर्ज

Aug 21, 2024 - 09:06
Noida News : 12 वर्षीय छात्रा को अगवा कर ले गया ट्यूटर,मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : थाना फेस तीन क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को ट्यूशन पढाने वाले अध्यापक के ऊपर उसको अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News :

 थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गढक चौखंडी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी उसके पड़ोस में रहने वाले सुधीर के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी। पीड़ित का आरोप है कि सुधीर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर 16 अगस्त को उसके घर से अगवा कर ले गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि सुधीर उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई है।