वाहन चोरी करने के आरोप में दो सगे भाइयों सहित तीन गिरफ्तार

Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने वाले दो भाइयों तथा उनसे चोरी के वाहन खरीदने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 20 मोटरसाइकिले बरामद की है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर तिलपता गांव के पास से रजनीकांत पुत्र श्याम सिंह तथा विनय पुत्र श्याम सिंह नामक दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को बताया कि ये लोग वाहन चोरी करते हैं तथा चोरी के वाहन आदित्य पाल पुत्र राम किशोर को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले आदित्य पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 20 मोटरसाइकिलें बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है।