Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 के पास नाले मे आज दोपहर को एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव पुलिस को मिला है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को नाले मे फेंका गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 39 Noida News : सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 108 के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। एसीपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हमला कर गर्दन को काटकर धड़ से अलग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला का सिर अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के क्षेत्र से गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल कर शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। नाले में महिला की सिर कटी लाश मिलने की सूचना पाकर मौके में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है।