Noida News : मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों ने लगाया जाम
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 के पास शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब पिकअप चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय मासूम की मौत हो गई। घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के बजाय आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रविवार को प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम लगा दिरा। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। एसीपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मूलरूप से हरदोई के पसवाना गांव के निवासी अंकित गुप्ता वर्तमान में सेक्टर-51 में पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब अंकित का दो वर्षीय बेटा अभि गुप्ता टॉफी लेने के लिए घर से बाहर निकला। जब वह दुकान पर जा रहा था तभी अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी अभि के परिजनों को दी। परिजन तुरंत घायल बच्चे को नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के चलते बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब बच्चे को ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरार चालक की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं। टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सेक्टर-24 थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया और बच्चे के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिवार के लोगों ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया।
मृतक बच्चे के पिता के अनुसार हादसे के 24 घंटे बाद भी जब सेक्टर-24 थाने की पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी नहीं कर पाई तो परिजन आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने जाम लगाया, उनके अनुसार अभि उनका इकलौता बेटा था
।