Noida News : शॉप्रिक्स मॉल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों में पाया काबू

Nov 5, 2025 - 23:27
Noida News : शॉप्रिक्स मॉल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों में पाया काबू
शॉप्रिक्स मॉल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों में पाया काबू

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में बुधवार की रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 5 नवंबर की रात को फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के प्रथम तल पर स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मॉल में जिस समय आग लगी थी, वहां पर काफी लोग मौजूद थे। आग के चलते मॉल में भगदड़ मच गई।