Noida News : स्कूलों में पीटीएम मीटिंग में दिलाई अभिभावकों व शिक्षकों को मतदान की शपथ

Apr 4, 2024 - 13:33
Noida News : स्कूलों में पीटीएम मीटिंग में दिलाई अभिभावकों व शिक्षकों को मतदान की  शपथ
स्कूलों में पीटीएम मीटिंग में दिलाई अभिभावकों व शिक्षकों को मतदान की शपथ


Noida News :जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जनार्दन सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन्हीं स्वीप कार्यक्रमों के तहत स्कूलों में पीटीएम मीटिंग आयोजित कराते हुए अभिभावकों एवं शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

Noida News :


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा, नेहरू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोएडा, राजकीय हाई स्कूल छिजारसी, सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा तथा राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल में पीटीएम आयोजित कराते हुए सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कराने के साथ ही उनको लोकतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे वह मतदान के दिन अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग कर सकें। साथ ही बच्चों को भी शपथ दिलाई कि वह भी अपने-अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।