Noida News : ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान

Jan 30, 2024 - 13:13
Noida News : ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान
‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होते डा. महेश शर्मा

 Noida News : गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टरों व गांवों में ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लागों की समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास किया। सांसद द्वारा सेक्टर व ग्रामों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान सांसद आपके द्वार कार्यक्रम को सेक्टर व ग्रामवासियों द्धारा बेहद पसन्द किया जा रहा है। इस दौरान सेक्टर व गांवों में पहुंचने पर डा. महेश शर्मा का निवासियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया जा रहा है।


 Noida News : ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्राम बरौला, सेक्टर-49, हिण्डन विहार गली नं. 17, ए ब्लाॅक सेक्टर-48, सामुदायिक भवन सेक्टर-46, उत्सव भवन, महर्षि नगर गेट नं. 3 सहित अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने सांसद को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बरौला में बन रहे एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य जो धीमी गति से चल रहा है और बंद पड़ा है जिसके कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही हैा इसकी जानकारी लोगों ने सांसद को दी। समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि आज प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद है आपकी समस्या सीधे-सीधे अधिकारियों तक पहुंच रही एवं सभी कार्य अधिकारी जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हमें भी अवगत करायेंगेे।

 Noida News : इस दौरान डा. महेश शर्मा ने जनता सं संवाद करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण ही क्षेत्र में सभी विकास कार्य संभव हुए है। हम फिर मिलकर एक साथ पुनः देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बनायें। केन्द्र और प्रदेश द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है आगे भी इसी तरह से डबल इंजन की सरकार विकास कार्य को पूरा करायेगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह, चौधरी राजकुमार झा, बिनोद सिंह, चौधरी भंवर सिंह अधाना, राजा जाटव, अन्नु चौधरी, चौधरी अनिल, चौधरी सुमित पहलवान, सुनील चौधरी, धीर लाल, एसपी शुक्ला, दीपक शुक्ला, जीएस शर्मा, सुमित, शिवम पाठक, युद्धवीर चौहान, टीसी गौड़, विजय राणा, अमित नागर, मनीष चौधरी, सतीष गुर्जर, मयंक चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।