Noida News : सांसद डा. महेश शर्मा ने एनटीपीसी दादरी के किसानों की और ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो के विस्तार पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की बातचीत
Noida News : गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. महेश शर्मा ने गुरूवार को केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान सांसद ने मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हाऊसिंग कमेटी से संबंधित विषयों पर बातचीत करने के बाद जनपद गौतमबुद्व नगर के एनटीपीसी दादरी के किसानों की समस्या तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के विस्तार सहित अन्य मसलों पर विस्तृत चर्चा की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा द्वारा एनटीपीसी दादरी के किसानों की समस्या तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के विस्तार संबंधी समस्याएं सुनने के बाद मंत्री मनोहर लाल खट्टर संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्यों की जानकारी के लिए निर्देषित किया और कार्यों की प्रगति जानी। इस दौरान डा. महेश शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का अभिनन्दन किया।