Janmashtami 2024 : कृष्णमय हुए नोएडा के अंतरिक्ष गोल व्यू प्रथम के निवासी, कान्हा के भजन पर झूम उठे लोग
Noida News : नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी परिसर मे स्थित शारदा शक्ती भवन मंदिर में आज जन्माष्टमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर मे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जन्माष्टमी त्योहार के अवसर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल का पालना बनाया गया है। यहां रहने वाले लोग आकर ठाकुर जी को झूला झूला रहे हैं।
सोसाइटी में रहने वाले बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंदिर परिषद के सदस्यों ने बच्चों को कई उपहार भी भेंट किया।
Janmashtami:
उन्होंने बताया कि मथुरा से आई भक्त मंडली ने इस अवसर पर कई मनमोहक भजन गाकर लोगों को कृष्णमय कर दिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह गौर, सुधीर सोलंकी, राकेश सिंह,विशु गुप्ता, राकेश कपूर, एडवोकेट प्रिंस, संजय वार्ष्णेय , धीरेंद्र सेंगर, राजेश कुमार सिंह, बृजभूषण बानी, पंकज सिंह, प्रवीन शुक्ला, विशाल जैन, अमित सिंह, कर्म सिंह, संदीप यादव, सोनू यादव ,श्रीमती सुप्रिया सुरी , श्रीमती श्वेता शुक्ला, नेहा, श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती सविता चौधरी, आचार्य देवेंद्र दुबे, आचार्य अरुण कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रही।