Greater Noida news : दलित व्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर घर तोड़ने का लगाया आरोप

Jan 24, 2025 - 10:28
Jan 24, 2025 - 10:28
Greater Noida news : दलित व्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर घर तोड़ने का लगाया आरोप
Jarcha Police Station Greater Noida
Greater Noida news : थाना जारचा में एक दलित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पूर्व प्रधान और उसके परिवार के लोगों ने ग्राम खंडेरा में स्थित हरिजन बस्ती में बने  मकान को बिना किसी अधिकारी का आदेश के ध्वस्त कर दिया। जब उनके परिवार की महिलाएं और बच्चे रोकने का प्रयास किया तो, उन्होंने उनके साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहा। 
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को नेपाल सिंह ने थाना जारचा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम खंडेरा में स्थित हरिजन बस्ती में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार यह जमीन हरिजन बस्ती के लिए रिजर्व है। यहां पर वह 40-45 साल से अपना मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पूर्व प्रधान वीरेंद्र उसके पुत्र नितेंद्र, उसका पोता निक्की, राकेश, रमेश ,सुनील ,कूड़े तथा 20- 25 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आए। इन लोगों ने बिना किसी सरकारी आदेश के उनके घर को ध्वस्त कर दिया। जब उनके घर की महिलाओं ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियन उनके साथ भी मारपीट कर गाली गलौज की। पीड़ित के अनुसार वर्तमान प्रधान मौके पर पहुंचे तो पूर्व प्रधान और उनके लोगों ने कॉलेज कर उनके साथ भी बदतमीजी की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने इनके खिलाफ 10 वर्ष पूर्व भी वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है। यह मुकदमा जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में विचाराधीन है। दलित व्यक्ति ने आरोपियों से अपने जान का खतरा बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।