Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सांडों की लड़ाई में युवक की गई जान
Greater Noida News : सोशल मीडिया पर सांडों की लड़ाई के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों सांडों की लड़ाई में बाइक सवार एक युवक चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर में गौवंश के बढ़ जाने से शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा जानवरों की आये दिन सड़कों पर होने वाली लड़ाई आम जनता के लिए दुखदाई साबित हो रही है। ऐसा ही एक हादसा 7-8 दिन पहले सिग्मा के पास हुआ। दो सांडों की लड़ाई में एक 22 वर्षीय लड़के सुमित भाटी की मौत हो गई, जो मायचा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर चेतराम व सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी को गौशाला का कार्यभार दिया हुआ है। जो गौवंश (गाय व सांड) शहर में आवारा घूम रहे हैं उनको पकड़ने की जिम्मेदारी भी इनको दी हुई है। वहीं दोनों अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रेटर नोएडा शहर में आवार गौवंश से पूरा शहर परेशान है। कहीं गाड़ी को तोड़ते हैं तो कहीं जनमानस को चोटिल करते हैं। हद तो तब हो गई जब एक 22 वर्षीय युवक की सांडों की लड़ाई में मौत हो गई।