Greater Noida News : शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sep 18, 2024 - 10:48
Greater Noida News : शातिर बदमाश गिरफ्तार
Google image

Greater Noida News : थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

Greater Noida News : 

थाना बीटा -2 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने मोहित भाटी पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चाकू बराबर किया है। उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला के जो लोग अपने घर का दरवाजा खुला छोड़कर सोते थे उन लोगों के घरों से यह चोरी करता था। 

 थाना बीटा- दो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को एक सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक विकास यादव ने राजू पुत्र मंगल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी गामा- दो सेक्टर के पास से हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है।