Greater Noida News : नोएडा से बेंगलुरु भेजी गई दो लक्जरी कारों को लॉजिस्टिक्स कंपनी ने हड़पा
Greater Noida News : थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरु उसने अपनी दो लक्जरी कारें भेजी थी। लॉजिस्टिक्स के लोगों ने धोखाधड़ी करके कारों की डिलीवरी नहीं की तथा उससे अतिरिक्त धन की मांग कर रहे हैं।
Greater Noida News :
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अनुज गुप्ता निवासी यूनीटेक होराइजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी है कि उन्हें बेंगलुरु में कुछ काम है। वह अपनी दो कारे जिसमें बीएमडब्ल्यू और गो कार्ट रेसिंग है, उन्हें ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरु भेजने के लिए एक लॉजिस्टिक्स कंपनी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार सौरव शर्मा, सुरेंद्र, यीशु, केशव आदि ने उनसे संपर्क किया। उक्त लोगों ने उनसे कहा कि उनकी दोनों कारों की डिलीवरी वे बेंगलुरु करवा देंगे, तथा इसके एवज में उन्हें करीब 20 हजार रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी की मांग की। पीड़ित ने उनके बताए अनुसार कुछ रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। पीड़ित का आरोप है कि यह लोग उसके घर से कारें लेकर गए, लेकिन बेंगलुरु तक नहीं पहुंचाई। जब उन्होंने इनसे संपर्क किया तो आरोपितो ने उनसे 88,530 रूपए की अतिरिक्त मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।