Greater Noida News : मंदिर से दान पात्र और कीमती सामान चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

Feb 7, 2025 - 10:11
Greater Noida News : मंदिर से दान पात्र और कीमती सामान चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
Greater Noida News : मंदिर से नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले तीन बदमाशों को थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
 थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को थाना पुलिस ने आनंद पुत्र अनूप सिंह निवासी कुलेसरा, अमन पुत्र रामनिवास निवासी कुलेसरा तथा साहिल पुत्र राकेश निवासी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मंदिर के दान पात्र से चोरी की हुई है 17 हजार 466 रुपए नगद, मंदिर की घंटी, एक कंबल तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी की देर रात को उन्होंने थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के कुलेसरा स्थित बाबा मोहन राम मंदिर से यह सामान चोरी किया था। इस मामले में मंदिर के पुजारी अभिषेक कुमार मिश्रा ने थाना ईकोटेक -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।