Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 6 सीपीयू, दो लैपटॉप, एक फर्जी रेंट एग्रीमेंट, दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 1 फर्जी आय प्रमाण पत्र, एक फर्जी पासपोर्ट की कॉपी, एसएससी एडमिट कार्ड, एक पेटीएम मशीन, एक बिल बुक, 3 एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात डायरी, एक सील मोहर, फर्जी बिजली के बिल, जन्म प्रमाण पत्र आदि बरामद किया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
Greater Noida Hindi News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर महागुन मार्ट गौर सिटी -2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक शॉप कैपिटल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से फर्जी दस्तावेज को प्रयोग कर आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, म्युचुअल ट्रेडिंग अकाउंट बनाने वाले गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय कुमार जायसवाल पुत्र सर्वेश कुमार जायसवाल, अंकित कुमार पुत्र राजेश कुमार, आकाश पुत्र राकेश, विशेष कुमार पुत्र बलेश सिंह, अमित विश्वकर्मा पुत्र राजेश, आशुतोष पांडे पुत्र योगी पांडे, दीपक कुमार पुत्र सतीश द्विवेदी, शानू पुत्र किशोरी, सुखपाल जो की एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग फर्जी दस्तावेज को तैयार कर नया आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार करते हैं। जिनके कागजात पूरे नहीं होते उनके लिए ये लोग अपनी तरफ से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके सरकारी कागजातों को अपडेट कर देते हैं। अपडेट करने के लिए केवाईसी के लिए कस्टमर को इंडसइंड बैंक क्रॉसिंग रिपब्लिक में भेजते हैं, जहां बैंक का गार्ड सुखपाल व केवाईसी करने वाला व्यक्ति आकाश आधार कार्ड को बनता है, तथा आवश्यकता अनुसार अपडेट भी करता है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी हाई एजुकेटेड है। इस गैंग का सरगना अजय कुमार जायसवाल है।