Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में सपा के संस्थापक की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया हवन, सरकार से भारतरत्न देने की मांग

Oct 10, 2024 - 18:17
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में सपा के संस्थापक की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया हवन, सरकार से भारतरत्न देने की मांग
Noida News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताआंे ने हवन का भी आयोजन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेता जी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और डॉ लोहिया के सपनों को साकार करने के काम किया। उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी और उनके हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि नेता जी ने पूरे देश में समाजवादी कि अलख जगा अमीर और गरीब के बीच खाई को पाटने का काम किया।

पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मुलायम सिंह यादव को भारतरत्न देने की मांग की। 
 इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेन्द्र नागर, सुनील भाटी देवटा, जिला महासचिव सुधीर तोमर, कृष्णा चौहान, एडवोकेट रामसरन नागर, यूनुस प्रधान, परमेन्द्र भाटी एडवोकेट, मनोज भाटी एडवोकेट, औरंगजेब अली, शशि यादव, सुरेन्द्र नागर, रोहित मत्ते गुर्जर, श्याम सिंह भाटी, कपिल ननका, सलमु खान, अमित रौनी, कमल भाटी, अकबर खान, जगवीर नंबरदार, नवीन भाटी, अजय चौधरी, विनोद लोहिया, शौकत अली चेची, अनीता चौहान,  दीपक नागर, मोहित यादव, मोहित नागर, जय यादव, सीपी सोलंकी, जुगती सिंह, खुशी यादव, गजेंद्र यादव, हैप्पी पंडित, अनीस अहमद, विपिन सेन, विक्रम टाईगर, मुकेशरी,चंदन यादव, कुलदीप भाटी, सुदेश भाटी, प्रशांत भाटी, अमन नागर, राहुल चौधरी, देवेंद्र भाटी, अनिल नागर, संजय खान, दिगंबर गौतम, सत्यप्रकाश नागर, गौरव भाटी, सतीश नागर, विष्णु सिंह,  बबली भाटी, सुमित पंडित, उपेंद्र यादव, लखन जाटव, आसिफ अल्वी, अशोक कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सद्दाम आदि मौजूद रहे।