Greater Noida News : थाना कासना पुलिस ने स्क्रैप व्यापारियों के साथ अवैध हथियार के रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लड़पुरा गांव कासना के ऋषभ भाटी (19), दादूपुर गांव दनकौर के सौरभ (21), भीम की मंडिया कासना निवासी सलमान (21) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। गिरोह स्क्रैप के व्यापार करने वाले कबाड़ियों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी वसूलता था।
Greater Noida News :
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार का कहना है कि शनिवार को एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग स्क्रैप ले जाने पर जबरन पैसा मांगते हैं। रुपये नहीं देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हैं। शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सौरभ, ऋषभ भाटी एवं सलमान को बंद पड़ी आम्रपाली कंपनी खानपुर गांव साइट-5 के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह ग्रेटर नोएडा खासकर कासना कोतवाली क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक धर्मकांटों पर नजर रखता था। जैसे ही कोई कबाड़ी गत्ता या अन्य स्क्रैप तौलवाने धर्मकांटा पर आता, तो गिरोह के सदस्य मौके पर पहुंचकर उससे प्रति किलोग्राम एक रुपये की रंगदारी वसूलता था।
उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि प्रायः गत्ता एवं कबाड़ व्यापारी हापुड़, बुलंदशहर और अन्य बाहरी जिलों से आते हैं। इसलिए शिकायत करने से बचते थे। जिसका फायदा उठाकर गिरोह लगातार उन्हें धमकाकर वसूली करता था। गिरोह अब तक 50 लाख रुपये से अधिक की रंगदारी वसूल चुका है।गिरोह में दीपक, कपिल, प्रिंस, सागर, अरविंद, आकिब आदि लोग शामिल हैं। गिरोह का सरगना दीपक है। उसके खिलाफ पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियो के अलावा अन्य आरोपी 12वीं तक पढ़े हैं। गिरोह का पूर्व में संगठित स्क्रैप गिरोह के सदस्यों से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में उनके घर और गांव में दबिश दी गई है।