Greater Noida News : यमुना सिटी के सेक्टर-17 में सोमवार रात अवैध खनन रोकने गई यमुना प्राधिकरण की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोप है कि माफिया ने गोलियां भी चलाईं। टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और दनकौर थाना पहुंची। आरोपियों ने जेसीबी से अफसरों की गाड़ी पलट दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अवैध खनन में प्रयोग होने वाली जेसीबी व डंपर को कब्जे में ले लिया है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना ) संजय कुमार श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उनकी टीम को सेक्टर 17 थाना दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। प्राधिकरण के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ वह मौके पर पहुंचे। वहां पर माफिया अवैध खनन कर करते मिले। मौके पर एक जेसीबी और चार डंपर थे। आरोप है कि अधिकारियों ने खनन रोकने को कहा तो माफिया ने अपने साथियों के साथ टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। टीम के सभी सदस्यों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई। टीम के सदस्य सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़ रहे थे, लेकिन तभी आरोपियों ने जेसीबी से गाड़ी भी पलट दी। अफसरों ने बताया कि किसी तरह टीम के सदस्य घटना स्थल से बचकर दनकौर कोतवाली पहुंचे। वहां पुलिस को सूचना दी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर दीपक का आसान आता था 8 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है थाना मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविंद्र पुत्र सुरेंद्र तथा निक्की पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक जेसीबी व एक डंपर भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से कई सेक्टर को विकसित कर आवंटियों को भौतिक कब्जा दिया जा रहा है। सेक्टर में अवैध खनन व अतिक्रमण रोकने के लिए प्राधिकरण ने सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए हैं, लेकिन खनन माफिया सेक्टरों में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे हैं। डंपरों में मिट्टी को लोडकर उसे अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। इससे पहले तीन फरवरी को भी प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें अवैध रूप से मिट्टी खनन करने के दौरान सड़क व पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।