Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने बच्ची के यौन शोषण के मामले में मंगलवार को दोषी को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।
Greater Noida news :
विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश भाटी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में 26 अगस्त 2016 को घर से बाहर खेल रही चार वर्षीय बच्ची को पश्चिम बंगाल निवासी अमिरुल जबरन छत पर ले गया था। उसने वहां पर बच्ची से दरिंदगी की और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घर पहुंची पीड़िता ने रोते हुए मां को इसकी जानकारी दी। पीड़ित मां ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना पूरी कर अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। अदालत ने मुकदमे की सुनवाई में अमिरुल को दोषी पाया। विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम (प्रथम) विकास नागर की अदालत ने मंगलवार को बच्ची के यौन शोषण मामले में दोषी को पांच साल के कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना की राशि नहीं जमा करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि पीड़िता के पुनर्वास के लिए उसकी मां को दी जाएगी।
8 वर्षीय बच्ची से डिजिटल रेप करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप करने के आरोपी ऑटो चालक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है। उसके माता-पिता थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में रहकर कंपनी में नौकरी करते हैं। पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि वह और उसका पति रविवार की शाम कंपनी से घर पहुंचे तो उनकी बच्ची ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले ऑटो चालक दीपक ने उसके साथ डिजिटल रेप किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी का उनके घर आना-जाना था। बच्ची आरोपी को अंकल भी कहती थी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया था। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।