Greater Noida News : किशोरी घर से तीन बैग में कपड़े व जेवरात समेत हुई गायब, युवक पर अगवा का आरोप
Greater Noida News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़ित ने एक युवक पर उसको अगवा करने का शक जाहिर किया है।
Greater Noida News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मैवला गोपालगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 30 अगस्त की देर रात से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी तीन बैग में कपड़े तथा एक सोने का लॉकेट और अन्य सामान लेकर घर से गई है। पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि उसकी बेटी को लवली पुत्र विजय निवासी गुरुग्राम बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।