Greater Noida News : आयुष मिशन के कार्यक्रमों का अधिकारी करें प्रचार-प्रसार, अस्पतालों में दवाओं की न हो कमी : मनीष वर्मा
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने डीएम को अवगत कराया कि जिला आयुष सोसायटी के खाते में धनराशि उपलब्ध है। योग प्रशिक्षण एवं सहायक के वेतन का भुगतान जुलाई 2024 तक किया जा चुका है। जनपद में दो योग वैलनेस सेंटर कार्यरत हैं तथा दोनों पर ही एक-एक योग प्रशिक्षक एवं एक-एक योग सहायक कार्यरत हैं। जनपद में दो राजकीय आयुष चिकित्सालय सूरजपुर एवं भाईपुर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं हस्तांतरण लिया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि आईएमपीसीएल के माध्यम से नियमित दवाई की आपूर्ति हो रही है, जिसे समय अनुसार विभिन्न चिकित्सालयों में आवश्यकता अनुसार वितरण किया जा रहा है एवं चिकित्सालय में आयुष औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में योग प्रशिक्षकों द्वारा पार्कों में नियमित रूप से योग अभ्यास कराया जा रहा है। प्रतिमाह आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के सैंपल राजकीय विश्लेषक लखनऊ को परीक्षण के लिए प्रेषित किए जा रहे हैं। जिले में आयुष आपके द्वार शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी सुनने के बाद डीएम ने जिला आयुष समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें एवं जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों के अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में योग प्रशिक्षकों द्वारा जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से योग अभ्यास कराया जाए एवं आयुष आपके द्वार शिविरों का आयोजन किया जाए।बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।