Noida News : राॅ का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह खुद को भारतीय गुप्तचर एजेंसी का अधिकारी बताकर यहां के विभिन्न होटलों में मुफ्त में ठहरता था, तथा लोगों पर रौब झाड़ता था।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि होशियापुर गांव में स्थित क्वीड होटल के मैनेजर भूपेंद्र ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति खुद को डीआईजी स्तर का अधिकारी बता रहा है। वह बता रहा है कि वह भारतीय गुप्तचर एजेंसी (राॅ) में सचिव के पद पर में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कहा कि उसे शक है कि यह पुलिस अधिकारी नही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 49 पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इंद्र नील राय (53 वर्ष) निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल नामक व्यक्ति जो कि खुद को वर्ष 2000 बैच का आईपीएस अधिकारी बता रहा था, वह फर्जी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से राॅ का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।