Greater Noida News : सेल्समैन की हत्या के बाद पुलिस ने शराब की दुकान को किया सीज

Greater Noida News :थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी दो के पास तीन बदमाशों द्वारा अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन हरिओम नागर निवासी जनपद अमरोहा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मदिरा की दुकान को सोमवार की शाम को सील कर दिया तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 30 मार्च की देर रात को गौर सिटी -2 के पास स्थित बियर की दुकान पर तीन लोग मदिरा खरीदने के लिए पहुंचे। वहां पर सेल्समैन हरिओम नागर से उनकी किसी बात को लेकर बहस हुई तथा तीनो ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ठेका रात्रि में 10 बजे बंद हो जाने के बाद ठेका मालिक व सेल्समैन लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए रात्रि में चोरी- छुपे देर रात्रि तक मदिरा बेच रहे थे, जो लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में शराब की दुकान के लाइसेंस धारक के विरुद्ध लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण शराब बिक्री करने का लाइसेंस निरस्त करने कार्रवाई की जा रही है, तथा दुकान को सीज किया गया है।