Greater Noida News : थाना बिसरख में चाय की दुकान करने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक बिल्डर कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी करके उसे प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राम लाखन पंडित पुत्र भोला पंडित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह होशियापुर गांव में चाय की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें एक आवासी प्लाट खरीदना था। उन्होंने गिझौड़ गांव में स्थित एएसके डेवलपर्स के ऑफिस में पहुंचकर संपर्क किया तो राकेश कनौजिया, बुद्ध प्रकाश अग्रवाल, अजय कुमार आदि उनसे मिले। इन लोगों ने 80 वर्ग गज प्लाट देने के लिए उनके साथ सौदा किया। प्लाट सादुल्लापुर गांव ग्रेटर नोएडा में था। उनके अनुसार वहां पर ये लोग सांइ धाम रेजिडेंसी- प्रथम के नाम से प्लाट काट रहे थे। पीड़ित के अनुसार 12 हजार रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बैंक से लोन लेकर आरोपियों को रकम अदा कर दी। पीड़ित का आरोप है कि जिस प्लाट को आरोपियों ने उसे अलॉट किया था उसकी जगह किसी और प्लाट की रजिस्ट्री कर दी। कुछ दिन बाद जब पीड़ित मौके पर गया तो उसने देखा कि उसके प्लाट पर कोई और निर्माण कर रहा है। जब उसने उसे पूछा तो उसने कहा कि यह प्लाट उसका है और उसके नाम से दाखिल और खारिज है। पीड़ित के अनुसार जब उसने आरोपियों से कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, और उसे थप्पड़ मारा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।