Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मार्च को उसकी बहन करिश्मा की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने मृतका करिश्मा के पति विकास उर्फ बिट्टू तथा ससुर सोमवीर भाटी निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।