Greater Noida News : आपसी विवाद में एक छात्र ने दूसरे को गोली मारकर की हत्या, खुद को भी मारी गोली, हालत गंभीर

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नॉलेज पार्क- तीन स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे छात्र को गोली मार दी। उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल छात्र के के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं। जिस लाइसेंसी रिवाल्वर का इस घटना में प्रयोग हुआ है वह लंदन की बनी हुई है, तथा उसका लाइसेंस एसीपी के नाम है।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल मे कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड दोपहर के समय हॉस्टल के कमरों की लाइट चेक करने के लिए गया, तो उसे एक कमरे से कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तत्काल वार्डन को सूचना दी। वार्डन मौके पर आए और मेन गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला। गेट नही खुलने के कारण पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर देखा गया तो दो लड़के फर्श पर गिरे हुए थे। जिनके शरीर से काफी मात्रा में खून बह रहा था। इसके बाद वार्डन द्वारा पीछे की तरफ से बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर दीपक कुमार पुत्र देवला वेंकट निवासी चिलकुलरी आंध्र प्रदेश (एमबीए का छात्र) उम्र 22 वर्ष व देवांश चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भगवान टॉकीज आगरा कॉलेज (पीजीडीएम का छात्र) उम्र 23 वर्ष फर्श पर पड़े हुए थे। जांच करने पर पता चला कि दीपक कुमार मृत अवस्था में है, तथा देवांश घायल अवस्था में है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों छात्र आपस में काफी गहरे दोस्त थे। किसी कारणवश दोनों में विवाद हुआ तथा एक छात्र ने दूसरे को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी, तथा खुद भी गोली मार ली। उन्होंने बताया कि घायल छात्र के होश में आने पर यह पता चलेगा कि पहले गोली किसने किसको मारी।
उन्होंने बताया कि घायल छात्र देवांश के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में जिस रिवाल्वर का प्रयोग हुआ है वह लंदन की बनी हुई है, तथा उसका लाइसेंस देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम से है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, फोन, लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। घटना वाले कमरे को आवश्यक कार्रवाई के बाद सील कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वे आंध्र प्रदेश से नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर मृतक छात्र के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि दोनों छात्र बिमटेक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। एसीपी की पिस्टल उसके बेटे के पास कैसे आई इस बात को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा है। वहीं हॉस्टल में दोनों छात्रों की दोस्ती को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाए है।