Greater Noida News : गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ग्राम लखनावली में आठवें ओपन जिम का किया लोकार्पण

Greater Noida News : CSR रिसर्च फाउंडेशन एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के संयुक्त प्रयास से ग्रेटर नोएडा के ग्राम लखनावली में आठवें ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। यह जिम स्थानीय युवाओं, छात्रों और समुदाय के सभी वर्गों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल (राष्ट्रीय प्रवक्ता, अर्थशास्त्री एवं समाजसेवी) ने जिम का विधिवत उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि दीनदयाल अग्रवाल (चेयरमैन, CSR रिसर्च फाउंडेशन) ने इस पहल को समाज के लिए एक सशक्त योगदान बताया।
मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि
फिटनेस केवल व्यक्तिगत स्तर पर ही लाभकारी नहीं है, यह समाज और राष्ट्र की सामूहिक प्रगति का आधार भी है। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं। यह ओपन जिम स्थानीय लोगों को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करेगा और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायक सिद्ध होगा।”
विशिष्ट अतिथि दीनदयाल अग्रवाल ने कहा कि
“BPCL और CSR रिसर्च फाउंडेशन की यह पहल न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी करेगी। CSR और सामुदायिक विकास के अंतर्गत इस प्रकार के प्रयासों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि समाज में स्वास्थ्य-संवेदनशीलता की संस्कृति विकसित हो।”
इस अवसर पर समाजसेवी राहुल शर्मा, CSR विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार, प्रवीण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया।
ग्यारह ओपन जिम परियोजना के तहत आठवां मील का पत्थर
यह ओपन जिम गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में संचालित 11 ओपन जिम परियोजना का आठवां पड़ाव है। CSR रिसर्च फाउंडेशन और BPCL का यह संयुक्त अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस सुविधाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना है।
समापन एवं भविष्य की योजनाएँ
कार्यक्रम के समापन पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल और दीनदयाल अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों से इस जिम का अधिकतम उपयोग करने की अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल दीर्घकालिक रूप से समुदाय को लाभान्वित करेगी और आने वाले समय में फिटनेस एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक जागरूकता उत्पन्न करेगी।
CSR रिसर्च फाउंडेशन ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े ऐसे और भी प्रोजेक्ट्स को गति दी जाएगी। BPCL और CSR रिसर्च फाउंडेशन का यह साझा प्रयास समाज को अधिक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।