Greater Noida News : लिफ्ट में चढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मिशन व्यंन सोसाइटी में रहने वाले दो पक्षों में बीती रात को लिफ्ट में चढ़ने को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Police Station Surajpur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मिग्शन सोसाइटी मे लिफ्ट में चढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची थाना सूरजपुर पुलिस ने चार लोगों आदित्य, विदिल विजोय, रिजु, शिटों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने घटना को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं।