Greater Noida News: पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में गौशाला संचालक के ऊपर जानलेवा हमला

Jul 6, 2024 - 10:00
Greater Noida News: पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में गौशाला संचालक के ऊपर जानलेवा हमला
Symbolic image

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर गांव में स्थित एक गौशाला के संचालक के ऊपर पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि राजेश कुमार पटवारी पुत्र कैलाश पटवारी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव ऊंचा हमीरपुर में वह एक गौशाला का संचालन करते हैं। पीड़ित के अनुसार 4 जुलाई को उप- जिलाधिकारी दादरी के आदेश पर उनकी गौशाला में पक्की मेड़बंदी कराई जा रही थी। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस की टीम मौके पर थी। पीड़ित के अनुसार राजस्व विभाग के अधिकारी सत्य प्रकाश (कानूनगो) सोनिया (पटवारी) तथा एनटीपीसी चौकी प्रभारी मनोज राय मौके पर मौजूद थे। इन लोगों के सामने ही पैमाइश करके मेड़बंदी की जा रही थी। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान राधेश्याम गौतम ने जान से मारने की नीयत से अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इन्होंने पहले भी न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए मेडबंदी को तोड़ दिया था, जिसे बाद में राजस्व विभाग की टीम ने लगाया था।

पीड़ित के अनुसार ये लोग पहले भी गौशाला के अंदर घुसकर मारपीट कर चुके हैं। गौशाला को गेट को तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके ऊपर हमला करने वाले लोग गुंडागर्दी पर उतारू है, जिसकी वजह से उसकी जान को खतरा बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।