Noida News : इंजीनियर युवती की कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी
Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक इंजीनियर युवती की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ दो लैपटॉप, नगदी, पानी की बोतल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेधा पुत्री नवीन चंद्र निवासी ग्रेटर नोएडा ने बीती रात को थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल व्यू -दो मार्केट में किसी काम से आई थी। उन्होंने अपनी कार मार्केट के पास पार्क की, तथा मार्केट में काम से चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस आई तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे हुए दो लैपटॉप600 रुपए नगद,मोबाइल पावर एडेप्टर, घर की चाबियां, स्टारबक्स पानी की बोतल आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है