Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला समेत चार का मोबाइल छीना

Aug 23, 2024 - 21:20
Aug 23, 2024 - 21:22
Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला समेत चार का मोबाइल छीना
Noida News : औद्योगिक शहर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग स्थानों से बदमाशों ने महिला समेत चार लोगों का कीमती मोबाइल लूट लिया। पीड़ितों ने संबंधित थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। 
थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में आम्रपाली सिलिकॉन सिटी निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को वह रात नौ बजकर 25 मिनट पर अपनी बहन से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान गेट नंबर पांच के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और सौरभ का आईफोन छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। वहीं सेक्टर-12 निवासी अलिशा गहलौत ने सेक्टर-24 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को जब वह जिम से अपने घर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में मेट्रो चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश ने उसका एप्पल का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल में लगा सिम अभी भी चल रहा है। पीड़िता के मुताबिक बाइक सवार जिस बदमाश ने उसका मोबाइल छीना है उसने लाल रंग की टोपी पहनी हुई थी। अलिशा ने पुलिस को बाइक का नंबर भी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दी शिकायत में पीयूष कुमार नाम के युवक का कहना है कि 15 अगस्त को जब वह ऑफिस से घर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि उसने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने की पुलिस से की थी पर अभी तक केस नहीं दर्ज हुआ है। इसके साथ ही फेज तीन थाने में दी शिकायत में पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि बीते दिनों वह कार से अपने ऑफिस जा रहा था। रास्ते में यदुवंशी चौक से सौ मीटर पहले दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता पर गाड़ी में टक्कर मारने का झूठा आरोप लगाया। दोनों ने राहुल की कार पर हमला किया और धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। मौका पाकर बदमाशों ने शिकायतकर्ता का मोबाइल छीन लिया। घटना के आधे घंटे बाद राहुल शर्मा ने मामले की शिकायत यातायात और फेज तीन थाने की पुलिस से की। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।