Greater Noida News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार ने की आत्महत्या

May 13, 2024 - 11:31
Greater Noida News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार ने की आत्महत्या
symbolic Image
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में आज सुबह को सेक्टर- 2 के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर -2 के पास एक पेड़ से एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान लालटेश पुत्र सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि उसने मानसिक तनाव के चलते पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाले गिरीश चंद्रपुर  उम्र 40 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र देवेंद्र पासवान उम्र 29 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले महेश सिंह बोरा उम्र हरबंस सिंह उम्र 46 वर्ष ने  मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाले अर्जुन पुत्र तेल सिंह ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Greater Noida News :
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
 थाना दादरी क्षेत्र के दादरी रेलवे स्टेशन पर एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।  इस घटना में उसकी मौत हो गई है। दादरी रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि  दादरी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात पुरुष  ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।