Greater Noida News : बीएएलएलबी की छात्रा लापता, दो युवकों पर अगवा करने का आरोप

Jun 24, 2025 - 12:28
Greater Noida News : बीएएलएलबी की छात्रा लापता, दो युवकों पर अगवा करने का आरोप
Google Image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक बीएएलएलबी की छात्रा 22 जून से अपने घर से लापता है। छात्रा की मां ने दो लोगों पर उसको अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Thana Bisrakh Greatere Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती कुंज गौर सिटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी जो की बीएएलएलबी पांचवी सेमेस्टर की छात्रा है, दिनांक 22 जून से शाम के समय से अपने घर से लापता है। महिला ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को विवेक आनंद उर्फ शुभम परमार और मोनू सिंह नामक दो लोगों ने बहला -फुसलाकर अगवा किया है। महिला के अनुसार उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती है, तथा उसका इलाज मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद की मेंटल शाखा में चल रहा है। महिला ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी के साथ आरोपी कोई अनहोनी कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।