Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका ने उनके घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अजनारा होम सोसाइटी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित ऑक्सफोर्ड सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर शिवानी उम्र 20 वर्ष निवासी जनपद बुलंदशहर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। आज सुबह को उसने उनके घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गृह स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में घरेलू सहायिका के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अजनारा होम सोसाइटी में रहने वाली नम्रता त्रिपाठी नामक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उनके परिजनों ने उन्हें आज ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।