Greater Noida News : यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले 19 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

Dec 14, 2024 - 08:49
Greater Noida News : यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले 19 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
Symbolic image

Greater Noida News : यमुना नदी मे अवैध रूप से बालू खनन करके संपत्ति अर्जित करने वाले 19 बदमाशों के खिलाफ थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यमुना नदी के खादर में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले बदमाशों के खिलाफ बीती रात को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के सतीश उर्फ सत्ते पुत्र धर्मपाल, नागेश पुत्र धर्मपाल, बबली पुत्र धर्मपाल, इंद्र उर्फ इंद्रर पुत्र धर्मपाल।म, दीपक पुत्र कल्लू, विजयपाल पुत्र धर्मपाल, अमित पुत्र राजपाल, निंदर उर्फ नरेंद्र पुत्र राजपाल, देवेंद्र पुत्र राजपाल, पम्मी पुत्र जीत, संजय पुत्र जीत, रवि उर्फ मारुति उर्फ रविंद्र पुत्र जीत, रिंकू पुत्र विजेंद्र, राहुल पुत्र धनंजय, राजेश पुत्र बलबीर, रोहित पुत्र विजेंद्र, श्याम सिंह पुत्र समय सिंह, टिंकू पुत्र कल्लु, धनंजय पुत्र बलवीर को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए यमुना नदी से बालू खनन करते हैं। इन लोगों ने यमुना नदी के तटबंध को नुकसान पहुंचाया, ऐसी स्थिति में तटवर्ती बंद के कट जाने के भय से बाढ़ के समय आम जनता में बाढ का भय पैदा हो गया था। इनके द्वारा की जा रही है अपराधी गतिविधियों से लोक संपत्ति प्रभावित हो रही है। खनन करने से यमुना नदी की धारा परिवर्तित होकर यमुना नदी को क्षति पहुंचाई गई। अपराधियो के इस कृत्य से यमुना नदी की जल निकासी में बाधा उत्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता को प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है।