Noida News : बैंक के कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर  ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

Dec 14, 2024 - 09:52
Noida News : बैंक के कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर  ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार
Credit Card Limit Scam
Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बैंक के कर्मचारी बनकर लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे तथा उनके क्रेडिट कार्ड की अहम जानकारी हासिल करके ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों से कीमती मोबाइल फोन, सोने -चांदी के सिक्के आदि खरीद लेते थे। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सोने -चांदी के सिक्के बरामद किया है।
Noida News :
 पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 45 के पास से देर रात को रविकांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा, नवाब खान, अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 12 चांदी के सिक्के, 4 सोने के सिक्के, एक कार तथा एक स्कूटी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट ले रखा है। वहां से ये लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। ये लोग खुद को बैंक कर्मचारी बताकर सीधे-साधे लोगों से संपर्क करते हैं। उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनसे उनके क्रेडिट कार्ड और बैंक की अहम जानकारी हासिल कर लेते हैं, तथा उसकी सहायता से ये लोग ई-कॉमर्स कंपनियों से कीमती मोबाइल फोन और सोने- चांदी के सिक्के खरीद लेते हैं। फोन और सोने- चांदी के सिक्के को ये लोग सस्ते दाम पर  बेचकर मोटी रकम वसूल लेते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ो लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।