Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले छह लोगों की मौत

May 30, 2024 - 11:57
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले छह लोगों की मौत
symbolic Image
Noida News : 
निर्माणाधीन बिल्डिंग से ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत
  थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 से स्थित निर्माणाधीन एक सोसाइटी में काम करने वाला श्रमिक ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।  थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अजय उर्फ नेत्रपाल पुत्र थान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जनपद अलीगढ़ सेक्टर 150 स्थित अंतरिक्ष सोसाइटी में निर्माण के कार्य में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि बीती रात को वह कार्य करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 वहीं थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले मनीष पुत्र प्रमोद उम्र 25 वर्ष की संदिग्ध  अवस्था में मौत हो गई है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले सोमनाथ उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। वह सेक्टर 12 में रहते थे। थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले पार्थ दत्त की संधि  अवस्था में मौत हो गई है। थाना फेस- तीन क्षेत्र में रहने वाली अरुणा पुत्री राजकुमार उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले अंकुर उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
 
टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
 दिल्ली के उत्तम नगर से टेंपो में सामान लेकर सर्फाबाद गांव में सप्लाई करने आए चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई को जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि सुशील कुमार द्वारा अपने पिता गोविंद को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि षव का पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। मृतक के बेटे ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। उसने कहा कि उसके पिता की स्वाभाविक मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 29 मई को सुशील ने थाना सेक्टर 13 पुलिस से शिकायत की कि उनके पिता की  चोट लगने की वजह से मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हम बात सामने आती है कि व्यक्ति की हत्या की गई है तो उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
 विभिन्न जगहों पर चार अज्ञात लोगों का शव मिला
 नोएडा के विभिन्न जगहों पर 4 अज्ञात लोगों का शव मिला है। पुलिस शवो की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस दो क्षेत्र के सेक्टर 110 मार्केट के पास बीती रात को एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -वन क्षेत्र में 31 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन पुलिस मामले की जांच कर रही है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन  पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक 36 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।