Noida News : यूपी एटीएस ने दिल्ली से पकड़ा पाकिस्तानी जासूस
Noida News : उत्तर प्रदेश के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (UP ATS) टीम नोएडा की यूनिट को एक सफलता हाथ लगी है।
नोएडा एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर से स्क्रैप का काम करने वाले मोहम्मद हारून को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है उसे जनपद गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।
एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट की के माध्यम से बताया गया कि हारून दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रहा था। एटीएस का दावा है कि हारून ने भारत की कई गोपनीय सूचनाएं भी साझा की। भारत सरकार पाक दूतावास के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को 1 दिन पहले ही देश छोड़ने का फरमान सुना चुकी है।
UP ATS Noida Unit News : आरोप है कि मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर मोहम्मद हारून ने वीजा के नाम पर अलग-अलग खातों में कई लोगों से पैसा जमा करवाए थे। मोहम्मद हारुन ने यह जानते हुए कि मुजम्मल पाकिस्तानी नागरिक है और पाक उच्चायोग में काम करता है। इसके बावजूद उसने लगातार संबंध बनाए रखा और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियां उससे साझा की।
मुजम्मल हुसैन ने ने भारत की इन जानकारियों का इस्तेमाल देश की आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने में भी करने की कोशिश की। मुजम्मल हुसैन के कहने पर मोहम्मद हारुन ने कई बैंक खाते उपलब्ध कराए, जिनमें मुजम्मल हुसैन ने वीजा प्राप्त करने वाले क्लाइंटो से पैसे डलवाए। कुछ कमीशन लेकर इन पैसों को मुजम्मल के बताए स्थान और व्यक्ति को नकद भी दिए जाते थे, जिनका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में किया गया

