Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने आज तड़के मानसिक तनाव के चलते खुद को गोली मार लिया। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार वह अपने परिवार के लोगों से अलग होकर अपनी पत्नी के साथ एक फ्लैट में रहता था।
Police Station Thana Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ऋषभ पुत्र विनोद त्यागी रायपुर बांगर गांव के ए -ब्लॉक में स्थित एक फ्लैट में रहते थे। उनकी उम्र 24 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह को उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारी है। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों और उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस को आशंका है कि घरेलू विवाद के चलते उसने आत्महत्या किया है